लखनऊ 09 सितम्बर। शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में वर्ष 2008-9 एवं 2009-10 के लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कारों की घोषणा की गई। ये पुरस्कार 6 खिलाड़ीयो को मिले। उल्लेखनीय हैं कि ये पुरस्कार उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश के विशिष्ट खिलाड़ीयो को सम्मानित करने के उद्देश्य से दिये जाते है। राष्ट्रीय स्तर पर दिये जाने वाले अर्जुन पुरस्कारो की योजना उ0 प्र0 सरकार ने बनाई । लक्ष्मण पुरस्कार विशिष्ट पुरूष खिलाड़ीयों सन् 1972 से तथा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार सन्2000 से विशिष्ट महिला खिलाड़ीयां को दिया जाता है। ताइक्वानो के क्षे़त्र में रानी लक्ष्मीबाई खेल पुरस्कार सृष्टि सिंह को दिया गया साथ ही रानी लक्ष्मी बाई की कास्य प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र व 50 हजार रू0 की नकद धनराशि प्रदान कीया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) आयोध्या प्रसाद मिश्र ने किया तथा कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है तथा आज जिन खिलाड़ियों को यह पुरस्कार मिला है वे आगे आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्ररणा स्रोत बनेगें। इस अवसर पर प्रमुख खेल सचिव अरविंद देव सिंह ने घोषणा किया कि प्रतिवर्ष 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जायेंगा।
साभार -हिन्दुस्थान समाचार/9 सितंबर, 2011

although it is old one but you deserves much more than this type of award........put your energy at best,shine in the sky and see its brightness in mummy,papa's eye...........all the best.........
ReplyDelete